Royal Enfield कंपनी को मई के महीने में लगा जबरदस्त झटका, मोटरसाइकल के बिक्री में हुई लगभग  8 फीसदी की गिरावट

अप्रैल के महीने में इस कंपनी ने अपने प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल Royal Enfield की 81,870 यूनिट्स बेचीं

लेकिन मई में यह आंकड़ा घटकर 71,010 हो गया, वही बात करे पिछले साल की तो इसी महीने में इस मोटरसाइकल की 77,461 यूनिट बिकी थीं.

जानकारी के मुताबिक यह गिरावट मुख्य रूप से 350cc तक की इंजन वाले मॉडलों की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट के कारण है बताई जा रही है। जो घटकर 59,852 यूनिट हो गई। 

वही इस मोटरसाइकल के 350cc से अधिक इंजन वाले मॉडलों की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला है जिसमे 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

फ़िलहाल रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में दस से भी ज्यादा मॉडल शामिल हैं। और आने वाले समय में कंपनी अपने नए मॉडल Guerrilla 450 को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। 

ऐसे ही और ऑटोमोबाइल के दुनिया से जुडी अपडेट के लिए हमसे जुड़े।  नीचे क्लिक कर और खबरे पढ़े।