आय-टेल ने इंडियन मार्केट में अपने तीसरे नए itel S24 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यहां हम आपको इस डिवाइस का एक छोटासा रिव्यु देने वाले है।

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किए itel S23 के सक्सेसर के रूप में पेश किया है। इस डिवाइस को कंपनी ने अपग्रेड कर नए नाम के साथ बाजार में उतरा है। यह एक बजट फोन होने के कारन भी ग्राहकों द्वारा इसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

किफायती कीमत में कंपनी ने इसमें चमकदार फिनिश के साथ रंग बदलने वाला बैक पैनल दिया है जो 10 हजार के सेगमेंट में इसको सबसे अलग और नया बनता है। यह फोन कोस्टलाइन ब्लू, डॉन व्हाइट, स्टाररी ब्लैक कलर में बाजार में उपलब्ध है।

itel S24 का डिजाइन 

इस फोन में 6.6-इंच का HD+ AMOLED (720 x 1,612 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस का डिस्प्ले काफी अच्छा और स्मूद काम करता है। 

itel S24 का डिस्प्ले

इस डिवाइस में दिए गए MediaTek Helio G91 चिपसेट के कारन साथ ही इसमें मिलने वाले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के वजह से यह काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। आप इस फोन में गेम्स भी अच्छे कोलिटी के साथ खेल सकते है। 

itel S24 का प्रदर्शन 

10 हजार के कीमत में कंपनी ने इसमें 3x ज़ूम और f/1.6 अपर्चर वाला 108MP का सैमसंग ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक QVGA डेप्थ सेंसर ऑफर किया है। वही सेल्फी के लिए इसमें  8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है. 

itel S24 का कैमरा 

इस स्मार्टफोन में मिलने वाली 5000mAh की बैटरी आपको लम्बे समय तक साथ देती है। साथ ही यह 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। 

itel S24 की बैटरी 

अगर आप किफायती कीमत में अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह itel S24 अपने लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ऐसे ही और अपडेट के लिए नीचे क्लिक करे।