Urban Terrain Bolton Electric Cycle: खरीदने पर 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट, 45KM की रेंज और 3 साल की मोटर वारंटी

Urban Terrain Bolton Electric Cycle: दोस्तों आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जिसमे आपको 45 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, फास्ट चार्जिंग सुविधा, 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार और शक्तिशाली BLDC मोटर पे 3 साल की वारंटी जैसे फीचर्स ऑफर किए गए है। हम बात कर रहे है “Urban Terrain Bolton Electric Cycle” की दोस्तों आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 50% से भी ज्यादा के डिस्काउंट के साथ अपने घर ले जा सकते है। तो चलिए इसकी सभी जानकारी डिटेल में जानते है।

Urban Terrain Bolton Electric Cycle Price in India – खरीदने पर 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी के साथ ग्राहक अपने बच्चो के लिए नार्मल साइकिल से ज्यादा इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है। इसी को देखते हुए बाजार में हर हफ्ते नई-नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च हो रही है। लेकिन आपको बता दे, अर्बन के इस साइकिल पर 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ₹1000 अलग से डिस्काउंट मिल रहा है।

Urban Terrain Bolton Electric Cycle
Urban Terrain Bolton Electric Cycle

दुनियाभर में लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर इसकी कीमत लगभग 22000 रुपये देखने को मिलती है। लेकिन आप इस अर्बन टेरेन बोल्टन इलेक्ट्रिक साइकिल को 9.98% ब्याज दर पर 36 महीने के फाइनेंस प्लान के तहत खरीद सकते है। जिसके बाद आपको हर महीने मात्र 749 रुपये किस्त के रूप में चुकाने होंगे. जो आपके लिए के अच्छी और बेहतरीन दिल मानी जा सकती है। अगर अपने इस साइकिल को खरीदने का प्लान बनाया है तो, आपको इसके विशेषताओं के बारे में पता होना जरुरी है। इस लिए हमारे साथ आखिर तक बने रहे।

Urban Terrain Bolton Electric Cycle Battery – मिलती है फास्ट चार्जिंग सुविधा

उच्च गुणवत्ता वाले 18 इंच के स्टील फ्रेम से बनाई गई इस इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी ने काफी शक्तिशाली और मजबूत बनया है। जो आपको अच्छी सेवा और बेहतरीन राइडिंग अनुभव प्रदान करती है। बोल्टन इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सुविधा भी ऑफर की है। जिससे आप इसमें मिलने वाली इनबिल्ट लिथियम-आयन 36 V, 7.8 Ah, इंटीग्रेटेड बैटरी को कम समय में चार्ज कर सकते है।

मिलती है लंबी रेंज और जबरदस्त रफ्तार

अर्बन टेरेन बोल्टन इलेक्ट्रिक साइकिल एक पावरफुल लिथियम-आयन से लैस है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 45 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने की क्षमता रखती है। साथ ही इसमें दी गई शक्तिशाली 250W की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर के दम पर यह 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ऑफर की गई मोटर 32 एनएम रेटेड टॉर्क और 38 एनएम अधिकतम टॉर्क के साथ आती है। और इस मोटर के साथ 3 साल की वारंटी भी मिलती है साथ ही यह मोटर IP67 अप्रूव्ड है।

Terrain Bolton Electric Cycle – Specifications

  • Battery Type: 36 V Lithium-ion
  • Motor: 250W BLDC Electric
  • Maximum Speed: 25 km/hr
  • Charging Time: 4 hrs
  • Range: 45 KM
  • Brake: Disc Brake
  • Battery & Motor Warranty: 1 Year

ऐसे ही और अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़े और टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल के दुनिया की खबरें और अपडेट सबसे पहले अपने मोबाइल में पाए। धन्यवाद

और पढ़ें-

Infinix GT 20 Pro Price in India: ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ, 5,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, यहां चेक करे कीमत

Tecno Camon 30 Premier 5G: सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च, चेक करे कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Akash

"अकाश, एक जाने-माने ब्लॉगर है जो ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुडी खबरें और अपडेट को अपने पाठको तक साझा करते है। उन्होंने पिछले तीन सालों से इस क्षेत्र में अपना अच्छा अनुभव दिखाया है। अब वे TechVahan.com के लिए व्यवस्थापक और लेखक के रूप में काम कर रहे हैं, और पिछले 2 से 3 सालों से कई समाचार वेबसाइटों पर भी काम कर चुके हैं। उनके लेखों में सरलता और आकर्षकता का अद्वितीय संयोजन है, जो पाठकों को ऑटोमोबाइल उद्योग की नवीनतम जानकारी देता है।"

Leave a Comment

itel S24 Review: ये फोन बदलता अपना रंग, कीमत मात्र 9,999 रुपये Upcoming Scooters in India 2024 – Hero, Bajaj, Suzuki & BMW Royal Enfield कंपनी को लगा झटका, इस महीने बिक्री में आई 8 फीसदी गिरावट Realme GT 6T 5G Review in Hindi: Check Performance, Features & Price Nokia Lumia की याद दिलाता है HMD का नया 5G फोन, लॉन्च डेट आई सामने