Redmi 13 4G लॉन्च हुआ 108MP Camera और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ, कीमत है मात्र इतनी, चेक करे सम्पूर्ण जानकारी

शाओमी कंपनी ने वैश्विक बाज़ार में अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन डिवाइस Redmi 13 4G का नया 108MP Camera वाला मॉडल पेश किया है। जिसकी इन दिनों हर कोई चर्चा कर रहा है। बता दे दोस्तों कंपनी ने इस डिवाइस में 5,030mAh की दमदार बैटरी, 256GB का जबरदस्त स्टोरेज और डुअल रियर कैमरा सिस्टम के साथ कही सारे बेहतरीन फीचर्स पेश किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सूत्रों और जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की, यह डिवाइस एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाला है। जिसको कंपनी ने उन ग्राहकों के लिए बाजार में उतरा है जो एक किफायती कीमत में अच्छे कैमरे वाले फोन की तलाश में है। आज इस लेख में हम आपको Redmi 13 4G से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

Redmi 13 4G 108MP Camera मॉडल की कीमत

फ़िलहाल शाओमी कंपनी ने इस Redmi 13 4G 108MP Camera मॉडल स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट पे लॉन्च किया है। जहा इस डिवाइस की कीमत बिस हजार रुपये से नीचे देखने को मिल रही है। खबर के मुताबिक इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179.99 यानि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 16,200 रुपये बताई जा रहे है।

Redmi 13 4G 108MP Camera
Redmi 13 4G 108MP Camera

वही इसके टॉप मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत EUR 199.99 यानि 18,000 रुपये के आस-पास राखी गई है। फिलहाल आप इस स्मार्टफोन को वैश्विक बाज़ार से खरीद सकते है। कंपनी ने इस डिवाइस के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक सुचना नहीं दी है। चलिए अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते है।

Redmi 13 4G 108MP Camera मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: शाओमी ने इस रेडमी 13 4जी में 6.79-इंच की LCD FHD+ डिस्प्ले ऑफर की है। जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स की है। साथ ही यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।
  • प्रोसेसर: यह एक बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद कंपनी ने इस डिवाइस में MediaTek Helio G91 अल्ट्रा प्रोसेसर लगाया है जिसे 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • कैमरा: की बात करे तो, इस स्मार्टफोन को कंपनी ने नए 108 मेगापिक्सेल के साथ पेश किया है। यह डिवाइस ड्युअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमे 108MP मुख्य सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है। साथ ही सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है।

यह डिवाइस Wi-Fi, 4G LTE, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस है। और इसमें शाओमी ने 5,030mAh की बैटरी 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ऑफर की है।

Redmi 13 4G 108MP Camera Specs

विशेषताएँविवरण
डिस्प्ले6.79-इंच LCD FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 550 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसरमीडियाटेक हेलिओ G91 अल्ट्रा प्रोसेसर
कैमरा108मेगापिक्सेल + 2मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा, 13मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
रैम और स्टोरेज6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
कीमतबेस मॉडल: EUR 179.99 (लगभग Rs. 16,200), टॉप मॉडल: EUR 199.99 (लगभग Rs. 18,000)

यह भी पढ़े-

Huawei SuperCharge All in One Magnetic Power Bank Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shrau

श्राऊ हमारे इस वैबसाइट पर टेक कैटेगरी से जुड़े सभी लेख लिखते है। इनको नए-नए स्मार्टफोन और गजेट्स के बारे में लिखना पसंद है। साथ ही इसको टेक के बारे में काफी अच्छा अनुभव है, श्राऊ को इस क्षेत्र में 2 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।

Leave a Comment

itel S24 Review: ये फोन बदलता अपना रंग, कीमत मात्र 9,999 रुपये Upcoming Scooters in India 2024 – Hero, Bajaj, Suzuki & BMW Royal Enfield कंपनी को लगा झटका, इस महीने बिक्री में आई 8 फीसदी गिरावट Realme GT 6T 5G Review in Hindi: Check Performance, Features & Price Nokia Lumia की याद दिलाता है HMD का नया 5G फोन, लॉन्च डेट आई सामने