Poco M6 4G Price in India: बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। बात यह है की, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको जल्द अपने एम सीरीज का सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तयारी कर रहा है। बताया जा रहा है यह फोन Redmi 13 4G का रिब्रांड वर्जन होने वाला है।
फ़िलहाल इस Poco M6 4G का एक टीजर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। आज इस लेख में हम आपको इसके कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुडी सभी डिटेल बताने वाले है। इस लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे है।
Poco M6 4G Price in India: भारतीय बाजार में Poco M6 4G की कीमत
दोस्तों, पोको जल्द Redmi 13 4G के रिब्रांड वर्जन Poco M6 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस कंपनी ने अपने सोशल मिडिया के ग्लोबल हैंडल अकॉउंट के माध्यम से इस फ़ोन के लॉन्च तिथि की आधिकारिक घोषणा की है। जानकारी के हिसाब से पोको कंपनी इस डिवाइस को इसी महीने के 11 तारीख को लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन एक बजट फोन होने के बाद भी कंपनी ने इस डिवाइस के डिजाइन पर काफी ज्यादा काम किया है। इस स्मार्टफोन का लुक पूरी तराह एक प्रीमियम फोन जैसा ही देखने को मिलता है।
Unleash Entermainment, all in your hand! 🙌
— POCO (@POCOGlobal) June 7, 2024
Introducing the latest creation of POCO M series #POCOM6🎉
Stay tuned for the online launch of #POCOM6 on June 11! pic.twitter.com/rTD4eAjrNC
इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है। वही बात करे Poco M6 4G Price in India की तो, रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस के 6GB रैम +128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 129 डॉलर यानी भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 10,758 रुपये हो सकती है। साथ ही इसके 8GB रेम +256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर यानी करीब 12,427 रुपये होने की उम्मीद की जा सकती है। अगर आप भी आने वाले समय में एक बजट फोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
Poco M6 4G Specification (संभावित)
जैसा की बताया जा रहा है की यह स्मार्टफोन Redmi 13 4G का रिब्रांड वर्जन होने वाला है। तो उम्मीद की जा सकती है इसमें भी सामान ही स्पेसिफिकेशंस देखने को मिले। यदि ऐसा होता है तो Poco M6 4G में आपको,
- 6.79 इंच का FHD+ IPS LCD पैनल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगा।
- बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें भी Redmi 13 4G के सामान MediaTek Helio G91 Ultra चिपसेट दिया जायेगा।
- इस स्मार्टफोन 6GB और 8GB LPDDR4X रैम साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकता है।
- कैमरा की बात करे तो, Poco M6 4G में भी आपको पीछे की तरफ 108MP प्राइमरी कैमरा + 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया जायेगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP सेल्फी कैमरा ऑफर किया जाएगा।
- लम्बे समय तक इस्तेमाल के लिए इस डिवाइस में 5,030mAh की बैटरी मिल सकती है। जो 33W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है।
Poco M6 4G से जुडी और अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े और हमारे WhatsApp Groups/Telegram Channels को ज्वाइन करे। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे ताकी यह जानकारी उन्हें भी मिल सके।
और पढ़ें –