Oppo F27 Pro Plus Price in India – Specifications, Features, Launch Date, Full Details in Hindi

Oppo F27 Pro Plus Price in India: किफायती कीमत में प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए, प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने F27 सीरीज के तहत इसी महीने Oppo F27 Pro Plus नाम से एक नया 5G फोन लॉन्च करने की योजना बनाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह फोन भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन होगा जिसे दो रंगों में पेश किया जाएगा। फ़िलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर कही सारे लिंक्स सामने आए है। आज इस लेख में हम आपको ओप्पो F27 प्रो प्लस के कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और इसके लॉन्च तिथि से जुडी सभी जानकारी डिटेल में बताने वाले है। इस लेख में हमने वह सबकुछ बताया है जो आपको इस स्मार्टफोन के बारे में जानना जरुरी है।

Oppo F27 Pro Plus Price in India | किफायती कीमत में प्रीमियम डिजाइन

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की, ओप्पो ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन पर काफी ज्यादा काम किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को किफायती कीमत में ‘प्रीमियम लुक’ विकल्प के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 64-मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा मिलेगा। साथ ही लम्बे समय तक इस्तेमाल के लिए इसमें आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी। जिसे एक बार चार्ज करने पर यह आपको अच्छा बैटरी बैकअप देगी।

Oppo F27 Pro Plus Price in India - Specifications, Features, Launch Date, Full Details in Hindi
Oppo F27 Pro Plus Price in India

बात करे Oppo F27 Pro Plus Price in India की तो फ़िलहाल इस स्मार्टफोन की सटीक कीमत आधिकारिक तौर पर कंपनी ने नहीं बताई है। लेकिन सामने आए लीक के मुताबिक ओप्पो इस डिवाइस को 30,000रुपये से काम कीमत में इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उतार सकती है। जो इस फोन को खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।

Oppo F27 Pro Plus 5G भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन

ओप्पो F27 प्रो प्लस भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो IP69-रेटिंग सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा। यह बहुत उच्च स्तर सुरक्षा बताई जाती है जो आपके स्मार्टफोन को 80°C तक पहुंचने वाले तापमान और उच्च दबाव वाले पानी के जेट से बचाने का काम करती है। यह फोन IP66 सर्टिफाइड भी है जो इसे धूल और पानी से बचता है। साथ ही यह IP68 सुरक्षा से भी प्रमाणित है जो 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।

Oppo F27 Pro Plus 5G Specifications & Features

Display6.72 inch, AMOLED Screen
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Camera64 MP + 8 MP Dual Rear Camera
8 MP Front Camera
Battery5,000mAh powerful battery
67W SuperVOOC Fast Charging
RAM and StorageLPDDR4X RAM and UFS 3.1 storage
Price in IndiaLess than Rs. 30,000

Oppo F27 Pro Plus Display

ओप्पो F27 प्रो प्लस में आपको 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन करेगा और 2000निट्स के अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह एक पंच होल डिस्प्ले होगा। यानी इस स्मार्टफोन के स्क्रीन में ही इसका फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

Oppo F27 Pro Plus Processor

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट से लैस होगा। जिसे LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज से जोड़ा जाएगा और यह Android 14 पर कम करेगा।

Oppo F27 Pro Plus Battery

लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी ऑफर की है। जिसे आप 67W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के मदत से कम समय में चार्ज कर सकते है।

Oppo F27 Pro Plus Camera Quality

अच्छे फोटोग्राफी अनुभव के लिए आपको ओप्पो F27 प्रो प्लस 5G में 64MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। साथ ही 8MP फ्रंट कैमरा इसमें सामने के तरफ दिया जाएगा।

Oppo F27 Pro Plus Launch Date

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है की, कंपनी इस Oppo F27 Pro Plus 5G को इसी महीने 13 तारीख को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन से जुडी और भी अपडेट के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Channel से जुड़े।

और पढ़ें-

Poco M6 4G Price in India: 108MP प्रो-ग्रेड डुअल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है ये स्मार्टफोन, देखे कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shrau

श्राऊ हमारे इस वैबसाइट पर टेक कैटेगरी से जुड़े सभी लेख लिखते है। इनको नए-नए स्मार्टफोन और गजेट्स के बारे में लिखना पसंद है। साथ ही इसको टेक के बारे में काफी अच्छा अनुभव है, श्राऊ को इस क्षेत्र में 2 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।

Leave a Comment

itel S24 Review: ये फोन बदलता अपना रंग, कीमत मात्र 9,999 रुपये Upcoming Scooters in India 2024 – Hero, Bajaj, Suzuki & BMW Royal Enfield कंपनी को लगा झटका, इस महीने बिक्री में आई 8 फीसदी गिरावट Realme GT 6T 5G Review in Hindi: Check Performance, Features & Price Nokia Lumia की याद दिलाता है HMD का नया 5G फोन, लॉन्च डेट आई सामने