Adani Green Electric Scooter इन दिनों बना चर्चा का विषय, सच में होगा लॉन्च या फिर है अफवा, क्या है सच्चाई?

“अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर” पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। इंटरनेट पर मौजूद कही सारे न्यूज़ पोर्टल ने इसके लॉन्च को लेकर रिपोर्ट और लेख प्रकाशित किए है। जिसमे बताया गया है की, यह अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। जो सिंगल चार्ज में लगभग 280 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है साथ ही बड़ी और शक्तिशाली 12 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। लेकिन आपको क्या लगता है इन सभी खबरों सच्चाई है। चलिए इस अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के रिपोर्ट के सच्चाई को गंभीरता में जानते है।

Adani Green Electric Scooter को लेकर फैल रही अफवाहें!

Adani Green Electric Scooter News Fake or Real
Adani Green Electric Scooter News Fake or Real?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंटरनेट पर मौजूद कही सारे न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से “अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर” के लॉन्च को लेकर खबरें प्रकाशित की गई है। जिसके मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद 280 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है और इसमें 12 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी ऑफर की गई है। जो 80 किलोमीटर/घंटा की अधिकतम शीर्ष गति प्रदान करती है और इस अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 89,000 रुपये है। साथ ही मौजूदा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला के S1 Pro को टक्कर देने के लिए तैयार है। अगर यह सभी दावे सच्चे है तो निश्चित रूप से यह स्कूटर इलेक्ट्रिक बाजार में नई क्रांति ला सकती है।

Adani Green Electric Scooter – क्या है सच्चाई?

बता दे, अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की खबर को फ़िलहाल सच मानना सही नहीं है। इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल के माद्यम से प्रकाशित किये गए लेख और रिपोर्ट में कोई सच्चाई का दवा नहीं करते है। delhibreakings.com और onlyfact.in जैसे अनुभवी समाचार मंच ने भी इस खबर को अफवा साबित किया है। जिसमे बताया गया है की, वायरल हो रही अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर और खबर फेक है साथ ही यह तस्वीर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बताई जा रही है। जो बिल्कुल 8 सितंबर, 2021 को प्रकाशित की गई लाइव मिंट के एक रिपोर्ट से मिलती है। अदाणी समूह के अध्यक्ष श्री गौतम अदाणी ने भी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस लिए इस खबर को सच समझना सही नहीं है।

Adani Green Electric Scooter News Fake or Real
Adani Green Electric Scooter News Fake or Real

ग्रीन एनर्जी पर गौतम अदाणी का फोकस

अडानी ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की खबर बिल्कुल झूठी साबित होती है। हलाकि गौतम अदाणी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में रुचि रखते है। उन्होंने रिवोल्ट मोटर्स के साथ साझेदारी भी की है लेकिन यह सिर्फ अदानी ग्रीन के अपने कॉर्पोरेट बेड़े के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का उपयोग करने पर केंद्रित है। ग्रीन एनर्जी पर गौतम अदाणी का फोकस हरित ऊर्जा समाधानों में वैश्विक अग्रणी बनने का है। जानकारी के मुताबिक हालही में अदानी इलेक्ट्रिसिटी ने आधिकारिक सुचना दी है की, मुंबई के पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में 8,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बनाना शुरू कर दिया है जिसमे से लगभग 200 से 250 चार्जर पॉइंट पहलेही लगाए गए है।

और पढ़ें-

Motorola Edge 50 Fusion price in India: Features, Specifications Complete Details in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Akash

"अकाश, एक जाने-माने ब्लॉगर है जो ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुडी खबरें और अपडेट को अपने पाठको तक साझा करते है। उन्होंने पिछले तीन सालों से इस क्षेत्र में अपना अच्छा अनुभव दिखाया है। अब वे TechVahan.com के लिए व्यवस्थापक और लेखक के रूप में काम कर रहे हैं, और पिछले 2 से 3 सालों से कई समाचार वेबसाइटों पर भी काम कर चुके हैं। उनके लेखों में सरलता और आकर्षकता का अद्वितीय संयोजन है, जो पाठकों को ऑटोमोबाइल उद्योग की नवीनतम जानकारी देता है।"

Leave a Comment

itel S24 Review: ये फोन बदलता अपना रंग, कीमत मात्र 9,999 रुपये Upcoming Scooters in India 2024 – Hero, Bajaj, Suzuki & BMW Royal Enfield कंपनी को लगा झटका, इस महीने बिक्री में आई 8 फीसदी गिरावट Realme GT 6T 5G Review in Hindi: Check Performance, Features & Price Nokia Lumia की याद दिलाता है HMD का नया 5G फोन, लॉन्च डेट आई सामने